पैन इंडिया फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का नया प्रोमो रिलीज,शुरू हुई धर्म की महायात्रा
महावतार नरसिम्हा के मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म का नया प्रोमो ‘प्रह्लाद महाराज’ रिलीज़ किया है, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये पूरी फ्रेंचाइज़ अगले दस सालों तक चलेगी और भगवान विष्णु के सात दिव्य अवतारों की कहानी बताएगी जिसमें महावतार नरसिम्हा (2025), महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035), और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) एक नाम शामिल है.
Continue reading