Lagatar desk : एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया गया है. सलमान ने खुद इस मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह एक आर्मी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं.इस फिल्म में सलमान खान भारतीय सेना के वीर शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. कर्नल संतोष बाबू गलवां घाटी संघर्ष के दौरान शहीद हुए थे और उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
पोस्टर में सलमान का धांसू लुक
शेयर किए मोशन पोस्टर में एक्टर आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. आंखों में गुस्सा, चेहरे पर खून, और हाथ में हथियार लिए वह एक जांबाज़ सोल्जर के रूप में दिख रहे हैं.
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
‘बैटल ऑफ गलवां’ साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवां घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. इस संघर्ष में भारतीय सेना ने बिना गोलियों का इस्तेमाल किए, डंडों और अन्य हथियारों से कई चीनी सैनिकों को मार गिराया था. यह घटना पूरी दुनिया में भारतीय सेना की बहादुरी के लिए जानी जाती है.कुछ नेटिजन्स सलमान खान के उस कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं, जो उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद शेयर किया था और बाद में डिलीट कर दिया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सलमान खान की तरफ से कोई सोशल मीडिया पोस्ट न किए जाने पर नेटिजन्स नाराजगी जता रहे हैं और पूछ रहे हैं, 'किस मुंह से भारतीय सेना पर फिल्म बना लेते हो
यूजर्स बोले- पैसा कमाना कितना आसान
कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, 'पैसा कमाने के लिए आर्मी याद आ जाती है, ऑपरेशन सिंदूर के वक्त कहां दुबक गए थे .एक यूजर ने लिखा, भारत के वीर जवानों के पराक्रम को पर्दे पर दिखाकर पैसा कमाने से पीछे नहीं रहते, लेकिन जब भारत के लिए दो शब्द बोलने की बात हो तो चुप्पी साध लेते हैं'.