Lagatar desk : पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘सरजमीन’ का ट्रेलर रिलीज, 25 जुलाई को रिलीज होगी . पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘सरजमीन’ सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
देशभक्ति, विश्वासघात और पारिवारिक रिश्तों की कहानी
‘सरजमीन’ का ट्रेलर एक इमोशनल, पावरफुल और सस्पेंस से भरपूर कहानी को दर्शाता है, जिसमें देशप्रेम, धोखा और एक बिखरते हुए परिवार के संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है. यह फिल्म उन चुनौतियों को उजागर करती है जो तब सामने आती हैं जब एक व्यक्ति को देश के प्रति कर्तव्य और परिवार के प्रति प्यार के बीच चुनाव करना पड़ता है.
क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर की शुरुआत पृथ्वीराज से होती है जो देश के प्रति कर्तव्यों के लिए समर्पित है और कभी किसी चीज से समझौता नहीं करता. दूसरी ओर, उनकी पत्नी काजोल अपने बेटे हरमन को बहुत ज्यादा चाहती है. पृथ्वीराज बहुत सख्त पिता हैं जो उनके बेटे को पसंद नहीं है. इब्राहिम अली खान उनके बेटे की भूमिका निभा रहे हैं और आतंकवादी बन जाते हैं. यह पूरी कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते के इर्द गिर्द घूमती है जिसमें बीच में संघर्ष करती हुई दिखाई देती है. फैंस को ट्रेलर और इब्राहिम का लुक बहुत पसंद आ रहा है. वहीं कमेंट सेक्शन में काजोल के एक्सप्रेशन, एक्टिंग स्किल्स और सुकुमारन की परफॉर्मेंस की खूब सरहना की जा रही है.