Lagatar desk : एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने अपनी दमदार वापसी का संकेत दिया है.सलमान खान ने आज सुबह 1 बजकर 11 मिनट पर अपने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है. शेयर किए तस्वीर में एक्टर कैमरे की तरफ देखते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्टर नीली टी-शर्ट पहन रखी है और उनके पीछे एक टेबल पर उनका ही एक पोस्टर रखा दिख रहा है, हालांकि पोस्टर पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.
Mehnat karo sahi disha mein. Unhi par woh meherbaan, aur banayega unhi ko unke hunar ka pehelwan.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 3, 2025
In English…you translate.🤷♂️ pic.twitter.com/13yoW6btZx
क्या लिखा सलमान खान ने
हालांकि सलमान खान ने पोस्ट में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी, लेकिन उनके शब्दों ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी. उन्होंने लिखा - मेहनत करो सही दिशा में. उन्हीं पर वो मेहरबान, और बनाएंगे उन्हें उनके हुनर का पहलवान. अंग्रेजी में...आप अनुवाद करें.
नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
इस ट्वीट के आते ही कि यूजर्स की प्रतक्रियाएं आने लगी हैं. एक यूजर ने लिखा की एक्टर की आगामी फिल्म गलवान का पोस्टर. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि वो सलमान खान के विचार से सहमत हैं कि मेहनत से सफलता जरूर मिलती है. इसके अलावा और यूजर ने कहा कि वाह, भाईजान का पोस्टर आग नहीं जलवा है.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान को आखिरी बार ‘सिकंदर’ फिल्म में देखा गया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. अब एक्टर की आगामी फिल्म गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित होगी, जिसमें वह एक आर्मी ऑफिसर के रोल में होंगे. इस फिल्म के आधिकारिक पुष्टि का फैंस को इंतजार है.