Search

जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी ,बोलीं – क्या आप मेरे वकील की फीस…

Lagatar desk :  हाल ही एक्ट्रेस  माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई थीं. इन अफवाहों के बीच अब माही विज ने इस मुद्दे पर  अपनी चुप्पी तोड़ी है.हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने और जय भानुशाली के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने तलाक की खबरों को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा- अगर ऐसा है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं क्या आप मेरे चाचा हैं .

 

क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे .लोग किसी के तलाक या अलगाव को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं. माही ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोग उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं. कुछ लोग उन्हें सही ठहराते हैं, तो कुछ उनके पति जय को.लोग मेरे कमेंट सेक्शन में लिखते हैं – माही तो अच्छी है, जय ऐसा है. फिर कोई लिखता है – जय अच्छा है, माही ही ऐसी है. हर कोई बस किसी एक को दोष देना चाहता है, जबकि उन्हें असली सच्चाई का अंदाज़ा तक नहीं होता.

 

 

 

 

 

एक्ट्रेस ने कहा- जियो और जीने दो


आगे बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, यहां लोग सिंगल मदर्स और तलाक को बहुत अलग तरह से देखते हैं. उन्हें लगता है कि अब ड्रामा होने वाला है, यह एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा, दोनों एक-दूसरे पर कीचड़ उछालना शुरू कर देंगे मुझे लगता है कि समाज की ओर से बहुत दबाव है. बस जियो और जीने दो.


एक नजर माही विज के करियर पर


टीवी एक्ट्रेस माही विज को 'लागी तुझसे लगन' धारवाहिक में 'नकुशा' के किरदार ने काफी पहचान दिलाई थी. इसके अलावा  एकेट्रेस  को 'बालिका वधू' में 'नंदिनी' के किरदार को भी खूब सराहना मिली. साथ ही आपको बताते चलें कि माही ने साल 2011 में टीवी एक्टर जय भानुशाली से शादी कर ली थी. दंपत्ति ने साल 2013 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 5' में भाग लिया था और जीता भी था.

 

 

 

Follow us on WhatsApp