Search

समय रैना की धमाकेदार वापसी के साथ ‘India’s Got Latent’ चर्चा में, हार्दिक पांड्या बोले – शो शानदार ...

Lagatar desk : कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके चर्चित शो ‘India’s Got Latent’ को लेकर कुछ महीने पहले काफी विवाद हुआ था, लेकिन अब चार महीने बाद समय रैना धमाके दार वापसी  के लिए तैयार हैं. हाल ही में समय ने अपने  इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में शेयर किया इस वीडियो में समय रैना की सुपरस्टार आमिर खान और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो की खास बात ये है कि खुद हार्दिक पांड्या भी शो से बेहद प्रभावित नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें समय रैना का शो ‘India’s Got Latent’ बेहद पसंद आया.

 

 

 

क्या बोले हार्दिक पांड्या 


वीडियो की शुरुआत में समय रैना और आमिर खान को शतरंज खेलते हुए नजर आ रहे है, जिसमें आमिर खान उन्हें हराते हैं. इसके बाद वीडियो में समय रैना क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के साथ एक पार्टी में नजर आते हैं. वहां सभी मिलकर बातचीत करते और हंसी-मजाक करते दिखाई देते हैं.

 

लोग ऐसे दे रहे रिएक्शन


इस दौरान जब हार्दिक पांड्या से शो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना झिझक कहा, 'ओह, मुझे ये बहुत पसंद आया था ब्रो. उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसको लेकर यूजर अपना  रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने लिखा, कुछ पागलपन पक रहा है, किसी ने लिखा, लेटेंट सिर्फ़ एक शो नहीं था. इसने @kushal.bhanushali @mynameisnotjavier जैसे लोगों और मुझे एक ज़िंदगी और पहचान दी. मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा भाई.

 

विवादों के बाद वापसी


बता दें, समय रैना का यह शो पिछले कुछ वक्त में अश्लील कंटेंट और विवादित टिप्पणियों की वजह से बुरी तरह फंस गया था. शो के मेहमान रणबीर इलाहाबादिया के बयान के बाद विवाद इतना बढ़ गया था, कि एफआईआर दर्ज हो गई था, और शो के कई एपिसोड्स यूट्यूब से डिलीट भी करवा दिए गए थे.लेकिन अब समय ने पुराने विवादों को पीछे छोड़ते हुए नई ऊर्जा के साथ वापसी की है, और लगता है, इस बार शो और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है, अब देखने वाली बात होगी कि दर्शक यह शो वहीं प्यार और सपोर्ट पा पाएगा, जो इसे शुरुआती दौर में मिला था.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp