Search

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की 16th मैरेज एनिवर्सरी, इंस्टा पर शेयर कीं खास तस्वीरें

Lagatar Desk :   टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी आज अपनी 16वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपने और माही के साथ बिताए पलों की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस इन पलों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Uploaded Image

 

साक्षी ने शादी के खास पलों की तस्वीरें इंस्टा पर की शेयर  

साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने शादी के खास पलों की तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं, और उनकी बॉन्डिंग देखते ही बनती है. साक्षी ने दूसरे पोस्ट में फोटो कोलाज शेयर की है, जिसमें चार तस्वीरें काफी खास हैं. पहली तस्वीर में धोनी कुर्सी पर बैठे हैं और साक्षी उन्हें पीछे से प्यार से थामे हुए हैं. दूसरी फोटो में माही अपनी पत्नी को बैज लगा रहे हैं. तीसरे फ्रेम में दोनों सेल्फी लेते हुए मुस्कुरा रहे हैं. चौथी तस्वीर में साक्षी अपने पति धोनी को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ साक्षी ने कोई लंबा कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन तस्वीरों ने ही सब कुछ बयां कर दिया. 

 

किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं माही-साक्षी की लव स्टोरी

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. धोनी और साक्षी एक-दूसरे को बचपन से जानते थे. उनके पिता रांची की मेकॉन कंपनी में साथ काम करते थे और दोनों परिवारों के बीच भी अच्छे संबंध थे. इतना ही नहीं, माही और साक्षी ने एक ही स्कूल से पढ़ाई भी की थी. मगर वक्त ने दोनों को जुदा कर दिया. साक्षी का परिवार रांची से देहरादून शिफ्ट हो गया और फिर दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं रहा.

Uploaded Image

 

 

लेकिन कहते हैं ना जो लिखा होता है, वो होकर ही रहता है. करीब 10 साल बाद, किस्मत ने फिर से एक मोड़ लिया. साल 2007 में जब टीम इंडिया कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने आई थी, टीम ताज होटल में ठहरी हुई थी. संयोग देखिए, वहीं साक्षी होटल मैनेजमेंट की इंटर्नशिप कर रही थीं और उसी दिन उनकी इंटर्नशिप का आखिरी दिन था.

 

साक्षी के मैनेजर युद्धजीत दत्ता ने उन्हें धोनी से मिलवाया और यहीं से इस प्रेम कहानी की दोबारा शुरुआत हुई. पहली नजर में ही माही साक्षी को अपना दिल दे बैठे. उन्होंने साक्षी का नंबर लिया और उन्हें मैसेज किया. फिर शुरू हुई चैटिंग, बातचीत, मुलाकातें और देखते ही देखते साल 2008 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. करीब दो साल तक साथ रहने के बाद, 4 जुलाई 2010 को धोनी और साक्षी ने देहरादून में बेहद निजी समारोह में शादी रचाई. आज, 4 जुलाई 2025 को इस खूबसूरत जोड़ी को साथ हुए 16 साल हो चुके हैं. 

Uploaded Image

Follow us on WhatsApp