Search

जीएसटी घोटाला मामले में ED ने 5.5 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)  ने 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में किंगपिन शिव कुमार देवड़ा की 5.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. जब्त की गयी सभी संपत्ति कोलकाता में है. ईडी ने जीएसटी घोटाले की जांच के दौरान पाया कि देवड़ा ने गलत तरीके से लिये गये इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की राशि की लॉन्ड्रिंग कर यह अचल संपत्ति खरीदी है. संपत्ति का बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपये से अधिक है. जांच में 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा जीएसटी सिंडिकेट को 70 करोड़ कमीशन देने की पुष्टि हुई है. 

https://lagatar.in/ed-raid-in-ranchi-and-hazaribagh-in-connection-with-the-case-related-to-former-mla-amba-

 

फर्जी कंपनियां बना घोटाले को दिया अंजाम

उल्लेखनीय है कि ईडी ने जीएसटी घोटाला मामले में आठ मई को इससे जुड़े लोगों के कुल नौ ठिकानों पर छापा मारा था. इसमें जमशेदपुर के अमित अग्रवाल उर्फ भालोटिया, रांची में विवेक नरसरिया और कोलकाता में शिव कुमार देवड़ा व अमित गुप्ता शामिल हैं. छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज से इस बात की जानकारी मिली थी कि इस गिरोह ने 14.32 करोड़ रुपये के सहारे इस घोटाले को अंजाम दिया था. जीएसटी घोटाले को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने फर्जी कंपनियां बना रखी थी. इन कंपनियों के फर्जी लोगों ने खुद को निदेशक नियुक्त कर रखा था. जांच में पाया गया कि घोटाले का मास्टर माइंड शिवकुमार देवड़ा ने घोटाले की रकम से जमीन, मकान आदि खरीदी है. अचल संपत्तियों की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि के बाद ईडी ने उसे जब्त कर लिया है.

Follow us on WhatsApp