Search

‘बजरंगी भाईजान’ फेम हर्षाली मल्होत्रा का साउथ डेब्यू,  शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा अब साउथ सिनेमा  में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हर्षाली जल्द ही नंदमुरी बालकृष्ण के साथ अपकमिंग तेलुगु फिल्म ‘अखंडा 2’ में नजर आएंगी. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर  फिल्म से हर्षाली मल्होत्रा का फर्स्ट लुक रिलीज किया  है.

 

शेयर किए पोस्टर में हर्षाली पीले रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने ट्रेडिशनल जूलरी पहनी है और खुले बाल हवा में लहरा रहे हैं. इस अंदाज़ में हर्षाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं.‘अखंडा 2’ में हर्षाली जननी नाम का किरदार निभाएंगी. यह फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -हर्षाली मल्होत्रा 'अखंडा 2' में अभिनय करेंगी, जिसमें बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं.हैसटैग बजरंगीभाईजान हैसटैग मुन्नी के रूप में दिल जीतने के बाद,हैसटैग हर्षालीमल्होत्रा हैसटैग अखंडा2 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं

 

 

 

यूजर्स  ने  लिखा 


हर्षाली मल्होत्रा की फिल्म के ऐलान से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्हें 'अखंडा 2' का बेसब्री से इंतजार है. एक फैन ने ट्वीट किया है, 'मुन्नी इज बैक. हर्षाली मल्होत्रा जिसने 'बजरंगी भाईजान' में सबका दिल जीता, अब 'अखंडा 2' में नजर आएगी.' एक ने लिखा, 'लंबे समय बाद हर्षाली वापस लौट रही है. मैं मुन्नी को देखने के लिए एक्साइटेड हूं.


हर्षाली करेंगी बालाकृष्ण की बेटी का रोल


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अखंडा 2' में हर्षाली मल्होत्रा, नंदमुरी बालकृष्ण की बेटी के रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2021 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है. इस एक्शन-ड्रामा में प्रज्ञा जायसवाल, नवीना रेड्डी और नितिन मेहता जैसे एक्टर्स नजर आए थे. 'अखंडा' साल 2021 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली तेलुगू फिल्म थी. इसने वर्ल्डवाइड 121-150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उम्मीद है कि 'अखंडा 2' भी वैसा ही कमाल दिखाएगी.

 

 

Follow us on WhatsApp