Search

शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट में फूट-फूट कर रोए पिता, वीडियो बायरल

Lagatar desk : बीते दिन मुंबई में दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली  जरीवाला की प्रेयर मीट रखी गई, जहां का माहौल बेहद भावुक और ग़मगीन रहा. परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

 

 

 

टूटे पिता को पराग त्यागी ने दिया सहारा


प्रेयर मीट के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जिसमें शेफाली के पिता अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूट-फूट कर रोने लगे. इस मुश्किल घड़ी में उनके दामाद और शेफाली के पति पराग त्यागी ने उन्हें कंधा दिया .पराग खुद भी गहरे दुख में डूबे हुए थे लेकिन परिवार के लिए उन्होंने हिम्मत दिखाई. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो उठे.पराग खुद भी गहरे शोक में डूबे नजर आए, लेकिन उन्होंने परिवार के लिए खुद को संभाले रखा. यह दृश्य इतना भावुक था कि वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए और शेफाली के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने लगे.

 


शेफाली जरीवाला की असमय मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. 'कांटा लगा' गाने से करियर की शुरुआत करने वाली शेफाली ने कई हिट म्यूजिक वीडियो और रियलिटी शोज में भाग लिया. ‘बिग बॉस 13’ में भी उन्होंने अपनी दमदार मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीता था. 


शादीशुदा जिंदगी में थी खुश


शेफाली की पर्सनल लाइफ भी उतार-चढ़ाव से भरी रही. पहले उनकी शादी हरमीत सिंह से हुई थी जो ज्यादा समय नहीं चली. बाद में उन्होंने टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की. दोनों की केमिस्ट्री और साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करती थीं. फैंस उन्हें एक परफेक्ट कपल मानते थे.

 

पराग पर टूटा दुखों का पहाड़


अब शेफाली के चले जाने से पराग पूरी तरह टूट चुके हैं. लेकिन वो इस समय परिवार के लिए मजबूती बनकर खड़े हैं. उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी है और अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट की हर तैयारी खुद देखी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp