Search

फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक आउट, रावण अवतार में नजर आए यश

Lagatar  desk :  एक्टर रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. जिसमें रणबीर कपूर राम के अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं रावण के किरदार में एक्टर यश नजर आ रहे हैं. 3 मिनट के इस वीडियो में फिल्म के दो ही किरदारों की पहली झलक देखने को मिली.

 

 

 


रणबीर का राम अवतार लग रहा शक्तिशाली


फिल्म के पहले लुक में रणबीर कपूर धनुषधारी योद्धा के रूप में नजर आ रहे है. उनकी आंखों में दृढ़ निश्चय और पीठ पर टंगे धनुष के साथ वो एक सच्चे योद्धा की तरह दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में दिख रहा उदयमान सूरज और बादलों का समावेश इस पोस्टर को और भी भव्य बनाता है. 

 

पहले लुक पॉस्टर में झलक रही है राम-रावण की भिड़ंत


फर्स्ट लुक टीजर में फिल्म की भव्यता साफ झलक रही है. राम और रावण के बीच के संघर्ष को दमदार विजुअल्स के साथ दिखाया गया है. एक सीन में रणबीर को जंगल में पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते हुए देखा जा सकता है. यश का रावण लुक भी काफी शक्तिशाली प्रतीत हो रहा है.

 

'रामायण' फिल्म की स्टारकास्ट


इस फिल्म जहां रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में हैं, वहीं सई पल्लवी मां सीता के रूप में नजर आ  रही  हे. इनके अलावा सनी देओल हनुमान के अवतार में नजर आएंगे, जिनकी आक्रामकता और भावनात्मक गहराई दोनों इस किरदार को मजबूती देने वाली हैं. यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे और उनका रौबदार लुक इस बात की पुष्टि करता है कि उन्होंने इस किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है.रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में होंगे, जो राम के सबसे बड़े सहयोगी के रूप में दिखाई देंगे. वहीं रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा का रूप धारण करेंगी, जबकि काजल अग्रवाल मंदोदरी और लारा दत्ता कैकई के किरदार में नजर आएंगी.

 

कब रिलीज होगी फिल्म


‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला भाग दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा. दूसरी किस्त 2027 में रिलीज होगी. अभी से दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

 

 

 

Follow us on WhatsApp