Search

फिल्म कुली' में आमिर की धांसू एंट्री ,शेयर किया फर्स्ट लुक

Lagatar desk : सितारे जमीन पर' के बाद, आमिर खान रजनीकांत की स्टारर फिल्म 'कूली' में कैमियो करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म के जरिए आमिर तमिल में अपना डेब्यू करने जा रहे है. इस  फिल्म में  एक्टर दाहा का किरदार निभाने वाले हैं. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में आमिर ब्लैक बनियान, चश्मा और हाथ में सिगार लिए बेहद स्टाइलिश और रफ-टफ अंदाज़ में नजर आ रहे हैं. यह किरदार उनके पिछले कुछ वर्षों में निभाए गए रोल्स से एकदम अलग है, और उनके इस डार्क, इंटेंस लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

 

 

 

 

'कूली' से आमिर खान बनेंगे दाहा


फिल्म के मेकर्स ने आमिर खान की मोनोक्रोम साइड प्रोफाइल तस्वीर  अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में वे सिगार पीते हुए गहरी सोच में नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा - कूली की दुनिया से आमिर खान को ‘दाहा’ के रूप में पेश करते हुए. कूली 14 अगस्त 2025   को  सिनेमाघरों  में रिलीज़  होगी.आमिर खान का यह नया अवतार न सिर्फ फैंस के लिए सरप्राइज़ है, बल्कि यह संकेत भी है कि अभिनेता अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आकर कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण करने जा रहे हैं.

 

शानदार लुक ने सोशल मीडिया पर बटोरीं सुर्खियां

कूली से सामने आए आमिर के इस लुक  को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'आमिर का यह मास अवतार वाकई कमाल का है. एक ने लिखा, 'क्या स्वैग है'. एक ने कमेंट किया, 'क्या एटीट्यूड और स्वैग है, दाहा के लिए एकदम परफेक्ट. एक ने कमेंट किया, यह फिल्म एकदम ब्लॉकबस्टर होने वाली है.

 

'कूली' एक तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे लोकेश कनगराज ने निर्देशित और सन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. रजनीकांत फिल्म में लीड रोल में हैं, उनके साथ सौबिन शाहिर, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र अहम रोल में हैं. कूली को 2025 में दुनिया भर में वर्ल्डवाइल्ड और आईमैक्स में रिलीज किया जाएगा.

 

 

Follow us on WhatsApp