Bhagalpur : जिले के निस्फअंबे गांव में गोशाला पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतकों की पहचान निस्फअंबे निवासी जितेंद्र दास के 8 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार और पवन दास के पुत्र बादल कुमार के रूप में हुई है.
खेलते-खेलते पोखर में डूबा बच्चा, बचाने में दूसरा भी कूदा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों बच्चे पोखर के किनारे खेल रहे थे. इस दौरान एक बच्चा अचानक पानी में गिर गया. उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा भी पोखर में कूदा. लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों डूबने लगे.
घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य बच्चे ने तुरंत गांव वालों को बताया. सूचना पाकर ग्रामीण दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.