भगतु मुंडा अंबेडकर आवास की जगह बकरी शेड में रहने को मजबूर

Bermo: लाचार और दिव्यांग निःसंतान आदिवासी दंपत्ति भगतु मुंडा अब बकरी शेड में रहेंगे. आपको बता दें कि भगतु मुंडा पैर से लाचार हैं और उनकी पत्नी अघनी देवी दृष्टिबाधित हैं. दरअसल बेरमो अनुमंडल के कसमार प्रखंड अंतर्गत धधकिया ग्राम में ये दोनों आभी एक जर्जर आवास में रहते हैं. आसपास के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलते देख उन्होंने कहा था कि उन्हें रहने के लिए बकरी शेड भी नहीं मिलेगा. जब भगतु मुंडा की इस व्यथा की खबर छपी तो आज बीडीओ और विधायक लंबोदर महतो ने सच में भगतु मुंडा को आवास की जगह बकरी शेड की स्वीकृति पत्र थमा दिया. हालांकि बकरी शेड मिलने की ख़बर से स्थानीय लोग नाराज हैं. उन्होंने कहा कि गरीब के साथ यह भद्दा मजाक है.

इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/all-colleges-in-bihar-will-be-autonomous-government-prepares-to-put-new-education-policy-on-the-ground/78715/">बिहार

के सभी कॉलेज होंगे ऑटोनोमस, नयी शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने को सरकार की तैयारी

अम्बेडकर आवास का मिला था आश्वासन

भगतु मुंडा को 14 माह पहले 12 मार्च 2020 को अंबेडकर आवास देने की घोषणा हुई थी. लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद भी उन्हें अम्बेडकर आवास नहीं मिला. रविवार को पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह भी भगतु मुंडा के घर जाकर उसकी स्थिति का जायजा लिया था. आज प्रशासन उनके साथ मजाक किया और अम्बेडकर आवास की जगह बकरी शेड का स्वीकृति पत्र दिया. इस संबंध में कसमार बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि अभी अम्बेडकर आवास का कोटा नहीं है. जैसे ही आवंटन मिलेगा प्राथमिकता के आधार पर भगतु मुंडा को आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-candidates-for-teacher-reinstatement-will-have-to-wait-more-hearing-on-june-3-in-the-high-court/78656/">बिहारः

शिक्षक बहाली के अभ्यर्थियों को और करना होगा इंतजार, हाईकोर्ट में तीन जून को होगी सुनवाई

लापरवाही छिपाने का प्रयास

सवाल उठता है कि 13 मार्च 2020 को भगतु मुंडा के नाम पर अंबेडकर आवास की स्वीकृति के लिए ग्राम सभा हुई थी. पिछले 14 महीने में आखिर क्यों नहीं प्राथमिकता के आधार पर अंबेडकर आवास दिया गया. जबकि इस मामले को लेकर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन को भगतु मुंडा को सरकारी सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया था. बावजूद जिला प्रशासन व प्रखंड प्रसाशन ने अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए भगतु मुंडा जैसे गरीब, लाचार, दिव्यांग दंपत्ति को बकरी शेड देकर उसका मजाक उड़ाया है. हालांकि बीडीओ ने कहा है कि शीघ्र ही भगतु मुंडा को अंबेडकर आवास मिलेगा. जब तक आवास नहीं मिल जाता, तब तक उसे बकरी शेड की स्वीकृति दी गयी है.

इसे भी पढ़ें- खगड़िया">https://lagatar.in/khagadia-jdu-leader-ashok-sahni-killed-kidnapped-yesterday/78717/">खगड़िया

के जदयू नेता अशोक सहनी की हत्‍या, कल हुआ था अपहरण

मनोहर मुंडा ने दी प्रतिक्रिया

पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनोहर मुंडा ने भगतु मुंडा को बकरी शेड दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड क्या इसलिए बना है कि यहां के दलित आदिवासी बकरी शेड में रहेंगे. उन्होंने कहा कि अम्बेडकर आवास का औचित्य क्या है. जब 14 माह के इंतजार के एक पूर्ण आवास के जगह पर बकरी शेड दिया जाना आदिवासियों के साथ प्रशासन घोर मजाक की है.

इसे भी पढ़ें- दानापुर">https://lagatar.in/jdu-leader-shot-dead-by-unknown-criminals-in-danapur-admitted-to-private-hospital/78167/">दानापुर

में अज्ञात अपराधियों ने जेडीयू नेता को मारी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती

[wpse_comments_template]