बिहार : BJP की बैठक में अश्विनी चौबे को मंच पर नहीं मिली कुर्सी, बीच कार्यक्रम से निकले

Patna :  बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक पटना स्थित बापू सभागार में चल रही है, बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी पहुंचे हैं. लेकिन बैठक शुरू होने से ठीक पहले तब एक असहज स्थिति उत्पन्न हो गई. जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को मंच पर अपनी सीट नहीं मिली. सीट ढूंढते-ढूंढते वे मंच पर चक्कर लगाते रहे, लेकिन किसी भी कुर्सी में उनका नाम नहीं मिला. ऐसे में वो बिना कुछ कहे मंच से उतर गए और सभा स्थल से बाहर चले गए.

 

अश्विनी चौबे ने सवालों को टाल दिया

मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जब स्थिति को भांपा तो वह अपनी कुर्सी से उठकर माहौल सामान्य करने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक अश्विनी चौबे जा चुके थे. बाहर निकलते समय जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या उन्हें मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली, तो अश्विनी चौबे ने टालते हुए कहा कि  ऐसी कोई बात नहीं है, मुझे एक अन्य कार्यक्रम में जाना था. संभव है कि मैं बाद में फिर से लौटूं. 

 

राजनीतिक गलियारे में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हलचल तेज

हालांकि, इस घटनाक्रम ने प्रदेश कार्यसमिति बैठक से पहले भाजपा के अंदर की सामाजिक और संगठनात्मक संवाद की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच इसको लेकर चर्चा तेज है कि एक वरिष्ठ नेता को मंच पर सम्मानपूर्वक जगह न मिलना संगठनात्मक समन्वय की कमी को दर्शाता है. घटना के बाद भाजपा के किसी अन्य नेता ने इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन अंदरखाने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हलचल मच गई है.