बिहारः सुपौल के कब्रिस्तान से तीन बच्चों की लाशें गायब

Supaul: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी गांव के कब्रिस्तान से तीन बच्चों की लाशें गायब हैं. इसके बाद ग्रामीण डरे हुए और आक्रोशित हैं. वहीं प्रशासन के होश उड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन कब्र खोदा हुआ था और लाशें गायब थीं. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीएम एसजेड हसन और थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दलबल के साथ गांव पहुंचे. लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें-बिहार-झारखंड">https://lagatar.in/80-automatic-ticket-vending-machines-installed-at-24-railway-stations-of-bihar-jharkhand/">बिहार-झारखंड

के 24 रेल स्टेशनों पर लगी 80 ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन

तंत्र मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा मामला

इस मामले को तंत्र मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है. इससे पहले भी इस इलाके में ऐसी घटना हो चुकी है. 6 महीने पहले भी ऐसी ही घटना घटी थी. जहां दो बच्चों की लाशें कब्र खोद कर निकाल ली गई थी. उसके हाथ और पैर काट लिए गए थे. घटना के बाद एक चौकीदार को यहां ड्यूटी पर लगाया गया है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह काम जानवर का है या किसी तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़े तांत्रिक का है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-five-day-ramnavami-festival-begins-in-sakchi-from-tomorrow-procession-on-10th-and-immersion-procession-on-11th-april/">जमशेदपुर:

साकची में पांच दिवसीय रामनवमी महोत्सव की शुरुआत कल से, 10 को शोभायात्रा एवं 11 अप्रैल को विसर्जन जुलूस
[wpse_comments_template]