बिहार : रानीगंज BDO 1.5 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Bihar :  बिहार के अररिया जिले में निगरानी विभाग (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने रानीगंज प्रखंड के बीडीओ रितम लाल चौहान को 1.5 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को भी हिरासत में लिया गया है. इसे भी पढ़ें : बेगूसराय">https://lagatar.in/encounter-with-police-in-begusarai-25-thousand-bounty-criminal-ranveer-mahato-arrested/">बेगूसराय

में पुलिस के साथ मुठभेड़, 25 हजार इनामी अपराधी रणवीर महतो गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, रानीगंज प्रखंड के उप प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू ने एसीबी से शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि एक सरकारी योजना के तहत कार्य पूरा होने के बाद भी राशि की स्वीकृति के बदले बीडीओ रिश्वत मांग रहे. कलानंद सिंह के अनुसार, वह पहले ही 25 हजार रुपये दे चुके थे, लेकिन इसके बाद भी बीडीओ ने मटेरियल का चेक पास कराने के लिए 1.5 लाख रुपये मांगे. शिकायत के आधार पर निगरानी टीम ने ट्रैप बिछाया और दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम बीडीओ और उनके अकाउंटेंट को अपने साथ पटना पूछताछ के लिए ले गई. इसे भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/jpsc-civil-services-main-exam-result-released-864-candidates-successful/">JPSC

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी,864 अभ्यर्थी सफल