Ranchi : भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का न्योता मिला है. यह मुलाकात 21 जुलाई को होगी. जिसमें बिंदेश्वर उरांव आदिवासी समाज, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रपति के समक्ष रखेंगे.
क्षेत्र की जनभावनाओं की अभिव्यक्ति
बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि यह मुलाकात उनके लिए नहीं, बल्कि उनके क्षेत्र की जनभावनाओं की अभिव्यक्ति होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात का अवसर उनके जीवन का अमूल्य क्षण होगा, क्योंकि राष्ट्रपति स्वयं झारखंड के पड़ोसी राज्य ओडिशा की पुत्री हैं. इस आमंत्रण को लेकर क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है. सामाजिक संगठनों, युवाओं और आम नागरिकों ने इसे लोहरदगा और पूरे झारखंड के सम्मान का प्रतीक बताया है.