पटना : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, लालू पर निंदा प्रस्ताव व चुनावी विजय संकल्प लाने की तैयारी

Patna :  बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक आज पटना में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों और बिहार में एनडीए सरकार के कार्यों को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. 

 

लालू द्वारा अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर निंदा प्रस्ताव किया जायेगा पारित

दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह बैठक न केवल संगठन की रणनीतियों पर चर्चा के लिए है, बल्कि हम इसमें भारत सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों और बिहार में एनडीए सरकार के विकास कार्यों को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा. इस प्रस्ताव के जरिए भाजपा पार्टी स्तर पर अपना विरोध दर्ज कराएगी. इसके अलावा बैठक में वर्ष 2025 के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 'विजय संकल्प प्रस्ताव' भी पारित किए जाने की तैयारी है. इस प्रस्ताव के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनावी जीत का संकल्प दोहराया जाएगा.