भाजपा की यूपी का किला बचाने की कवायद, अपना दल की अनुप्रिया के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयास, जितिन प्रसाद को योगी कैबिनेट में मौका!

NewDelhi : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक तरफ जहां पीएम मोदी से मुलाकात की, वहीं अपना दल (एस) की अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी गृहमंत्री शाह से कल मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा  है  कि अनुप्रिया मोदी कैबिनेट में फिर से शामिल हो सकती हैं. खबर है कि उन्हें हरसिमरत कौर बादल की जगह केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-again-said-on-china-only-india-retreated-on-lac-china-has-only-moved-forward-modi-government-on-target/86551/">सुब्रमण्यम

स्वामी फिर चीन पर बोले, LAC पर केवल भारत पीछे हटा, चीन तो आगे ही बढ़ा है, निशाने पर मोदी सरकार 

  अपना दल के प्रतिनिधित्व को लेकर अमित शाह से चर्चा की

जान लें  कि कल योगी से मुलाकात के बाद अमित शाह ने यूपी में गठबंधन के दो नेताओं अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद के साथ बैठकर चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि अनुप्रिया ने केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश में भी संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में अपना दल के प्रतिनिधित्व को लेकर अमित शाह से चर्चा की. बता दें कि 2014 में जब मोदी सरकार पहली बार आयी थी तब अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन 2019 में उनकी छंटनी हो गयी.   इसके बाद से वे नाराज चल रही थीं. अगले साल उत्तर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.  ऐसे में अनुप्रिया ने फिर से गठबंधन को लेकर भी बातचीत शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/in-the-eyes-of-the-gujarat-sahitya-akademi-the-poem-written-on-the-dead-bodies-flowing-in-the-ganges-is-chaotic-in-the-editorial-termed-literary-naxal/86518/">गुजरात

साहित्य अकादमी की नजर में गंगा में बहते शवों पर लिखी गयी कविता अराजक, संपादकीय में साहित्यिक नक्सल करार दिया

यूपी में अपना दल एस के 9 विधायक हैं. एक विधायक मंत्री हैं

सूत्र बताते हैं कि  गुरुवार को अमित शाह से हुई मुलाकात के क्रम में अनुप्रिया ने कहा कि अगर अगले साल चुनाव में गठबंधन जारी रखना है तो इसके लिए उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कराया जाये और यूपी में उनके नेताओं को सरकार में जगह दी जाये. खबर है कि  अनुप्रिया ने अपने MLC पति आशीष पटेल को योगी मंत्रिमंडल में शामिल करने का दबाव बनाया. बता दें कि यूपी में अपना दल एस के 9 विधायक हैं. एक विधायक मंत्री हैं

जितिन प्रसाद भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे

उधर बुधवार को ही भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे.   सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस को छोड़ भाजपा में आने वाले जितिन प्रसाद भी योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकते हैं.  सूत्रों के अनुसार जुलाई में जितिन प्रसाद को MLC बनाया जा सकता है. जुलाई में पांच सीटों के लिए एमएलसी चुनाव होना है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी रास्ता खुला है. अगर ऐसा होता है कि यूपी भाजपा को चुनावों से पहले जिस ब्राह्मण चेहरे की तलाश थी, वो जितिन प्रसाद के रूप में खत्म होती दिख रही है.  जितिन प्रसाद के साथ एमएलसी एके शर्मा भी मंत्री बनाये जा सकते हैं.

[wpse_comments_template]