NewDelhi : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के मुद्दे पर कहा कि उन्हें महसूस हो रहा है कि टकराव वाली जगह(LAC) से सिर्फ भारत ही पीछे हटा है, जबकि चीन आगे बढ़ गया. बता दें कि स्वामी लगातार केंद्र सरकार को आंतरिक सुरक्षा और विदेशी मुद्दों को लेकर घेरते रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने हाल ही में मोदी सरकार को चीन की चालबाजी को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी थी. जान लें कि पाकिस्तान और एलओसी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी स्वामी मुखर रहे हैं. इस क्रम में लद्दाख स्थित LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव कम न होने का दावा करने वाली एक रिपोर्ट पर स्वामी ने कहा कि उन्हें महसूस हो रहा है कि टकराव वाली जगह से सिर्फ भारत ही पीछे हटा, जबकि चीन आगे बढ़ गया.
इसे भी पढ़ें : हिमंता">https://lagatar.in/himanta-biswa-sarma-warns-will-not-allow-encroachment-of-land-tells-muslims-adopt-family-planning/86538/">हिमंता
बिस्वाा सरमा ने चेताया, जमीन का अतिक्रमण नहीं करने देंगे, मुसलमानों से कहा, परिवार नियोजन अपनायें एलएसी पर दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है
खबर है कि ट्विटर पर एक यूजर ने सुब्रमण्यम स्वामी को टैग करते हुए कहा कि टकराव के एक साल बाद भी भारत और चीन को अपने तनावों को कम करना है. यूजर ने ट्वीट में एक रिपोर्ट भी शेयर की, जिसमें कहा गया कि लद्दाख स्थित एलएसी पर दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसी संदर्भ में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, सच में? विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया था कि सभी वापसी हो चुकी हैं. अब मुझे महसूस हो रहा है कि सिर्फ भारत ही वापस हुआ, जबकि चीन और आगे बढ़ गया.
इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/in-the-eyes-of-the-gujarat-sahitya-akademi-the-poem-written-on-the-dead-bodies-flowing-in-the-ganges-is-chaotic-in-the-editorial-termed-literary-naxal/86518/">गुजरात
साहित्य अकादमी की नजर में गंगा में बहते शवों पर लिखी गयी कविता अराजक, संपादकीय में साहित्यिक नक्सल करार दिया चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की वकालत कर चुके हैं स्वामी
जान लें कि सुब्रमण्यम स्वामी लगातार केंद्र सरकार से चीन पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह करते रहे हैं. बता दें कि पिछले माह स्वामी ने कहा था कि चीन भारत और भूटान की जमीन पर कब्जा कर रहा है. ऐसे में डरपोक बनकर चीन को जवाब नहीं दिया जा सकता. कुछ दिन बाद उन्होंने मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा था कि इस (मोदी) सरकार में किसी ने चीन की तरफ से लद्दाख में भारतीय जमीन घेरे जाने और इस हरकत को रोक पाने में नाकाम रहने की जिम्मेदारी भी नहीं ली है. बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया को अपना बड़ा हथियार बना चुके हैं. हालांकि, गुरुवार को वे अलग अंदाज में थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, रोक्सना से मेरी शादी के 55 साल पूरे होने पर आपकी शुभकामनाओं का आभार. जैसा कि उन्होंने किताब में लिखा है कि यह उनके लिए रोलर कोस्टर राइड जैसा रहा. लेकिन फिर भी उन्होंने इसे गुजार लिया. बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी का विवाह 10 जून 1966 को हुई थी. उनकी पत्नी भी सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं.
https://twitter.com/ArtiSharma001/status/1402830454043021312 [wpse_comments_template]