एयरस्ट्राइक : एमआई-17 हेलिकॉप्टर पर मिसाइल दागने वाले ग्रुप कैप्टन को बर्खास्त करने की सिफारिश)
इन लोगों पर हुआ है मामला दर्ज
धुर्वा थाना में जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उसमें सांसद संजय सेठ, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद समीर उरांव, सांसद सुनील कुमार सिंह, सांसद अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक अमित मंडल, विधायक बाबूलाल मरांडी, विधायक विरंची नारायण सिंह, पांकी के श्यामनंदन ओझा, शत्रुघ्न सिंह और आरती कुजूर का नाम शामिल है. इसके अलावा जमशेदपुर के प्रदीप मुखर्जी, अनीता सोरेन, मुनचुन राय, उमेश यादव, वीरेंद्र यादव, ललित ओझा, केके गुप्ता, कुलवंत सिंह बिंटी, अशोक कुमार, रमेश सिंह, रमेश नाथ तिवारी, संजीव कुमार सिंह, ब्रजकांत केसरी, गुजन यादव, अमित कुमार, विकास कुमार पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, कुमकुम देवी, कामेश्वर सिंह, अमित भैया उर्फ अमित कुमार, कमलेश राम, नीलम चौधरी, साधु मांझी, विमल मरांडी, आनंद यादव, त्रिलोचन कुमार पासवान, संजू पांडेय, अमर नाथ कुमार सिंह और दीपक बड़ाईक पर भी मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-firing-at-bathindas-military-station-4-killed/">पंजाब: बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 की मौत
बैरिकेडिंग तोड़कर सचिवालय जाने का प्रयास करते रहे
धुर्वा थाना में दर्ज कराये गये मामले में कहा गया है कि 11 अप्रैल को भाजपा का सचिवालय घेराव कार्यक्रम घोषित था. इसको लेकर डीसी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से दंडाधिकारी, अधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधित आदेश जारी किया था. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए धुर्वा गोलचक्कर से चांदनी चौक हटिया तक 11 अप्रैल की सुबह आठ बजे से रात के 11.30 बजे तक धारा 144 लगाया गया था. इसके बाद भी भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग उखाड़ने और हटाने की प्रयास किया. वे उपद्रवियों की तरह व्यवहार करने लगे, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल व दंडाधिकारी को निशाना बनाकर बोतल फेंके, पत्थरबाजी की. पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने उन्हें रोका, फिर भी वे बैरिकेडिंग तोड़कर सचिवालय जाने का प्रयास करते रहे. इसे भी पढ़ें : म्यांमार">https://lagatar.in/myanmar-army-bombarded-civilians-by-airstrikes-fired-killed-100-including-women-and-children/">म्यांमार: सेना ने आम नागरिकों पर हवाई हमले किये, बरसाये बम, महिला-बच्चे समेत 100 की मौत [wpse_comments_template]