NewDelhi : भारतीय वायुसेना का एक बड़ा फैसला सामने आया है. बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय श्रीनगर में अपनी ही सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर पर मिसाइल दागने के आरोप में श्रीनगर वायु सेना स्टेशन के तत्कालीन सीओओ ग्रुप कैप्टन सुमन रॉय चौधरी बर्खास्त होंगे. इसका आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि 27 फरवरी (2019) को श्रीनगर में हुए इस हमले में एक नागरिक सहित 6 वायुसेना कर्मी मारे गये थे.
हेलिकॉप्टर झड़प के दिन श्रीनगर लौट रहा था
इस पर कोर्ट ऑफ इनक्वायरी बैठी थी. एमआई-17 हेलिकॉप्टर पर वायुसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने उस समय दागी, जब वह भारतीय और पाकिस्तानी वायु सेनाओं के बीच हुई झड़प के दिन श्रीनगर लौट रहा था. सूत्रों ने अनुसार जीसीएम ने ग्रुप कैप्टन सुमन रॉय चौधरी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है, वे उस समय श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य अभियान अधिकारी (सीओओ) थे. सूत्रों के अनुसार इस मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद ही वायुसेना जीसीएम की सिफारिश पर कार्रवाई कर सकती है.
हेलिकॉप्टर पर लगी मित्र या शत्रु की पहचान प्रणाली बंद कर दी गयी थी
नियम कहते हैं कि वायुसेना प्रमुख को उक्त अधिकारी की बर्खास्तगी के लिए जीसीएम की सिफारिश पर मुहर लगानी होगी. कोर्ट के फैसले के बाद जीसीएम का आदेश वायुसेना प्रमुख के समक्ष पेश किया जायेगा. खबर है कि जीसीएम का गठन घटना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी में सामने आये घटनाक्रम के आधार पर किया गया था. कोर्ट ऑफ इनक्वायरी में पाया गया था कि एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर एक मिसाइल की ज़द में आ गया था. जांच में जो सामने आया, उसके अनुसार हेलिकॉप्टर पर लगी मित्र या शत्रु की पहचान (आईएफएफ) प्रणाली बंद कर दी गयी थी.
बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर बम बरसाये थे
साथ ही जमीन पर मौजूद कर्मियों तथा हेलिकॉप्टर के चालक दल के सदस्यों के बीच संवाद व समन्वय में बड़ा अंतराल था. एमआई-17 हेलिकॉप्टर 27 फरवरी 2019 को पूर्वाह्न 10 बजे बडगाम में मिसाइल का शिकार हो गया था, उस समय भारतीय और पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के बीच नौशेरा में झड़प हुई थी. बता दें कि इसके एक दिन पहले, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के प्रशिक्षण शिविरों पर बम बरसाये थे.
Leave a Reply