Ranchi : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सचिवालय का घेराव करने जा रहे भाजपाइयों और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जहां पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थर बरसाये वहीं, पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कई बार लाठीचार्ज किया. साथ ही वाटर कैनन की बौछार और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. महिला कार्यकर्ताओं पर भी लाठियां बरसाई गईं. राजधानी का धुर्वा क्षेत्र करीब एक घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा.
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो और तीन में मंगलवार को झड़प तीसरे दिन भी धारा 144 लागू रही. हालांकि तीसरे दिन क्षेत्र में कुछ दुकानें खुलीं. क्षेत्र में अब भी रैपिड एक्शन फोर्स और जिला पुलिस बल के जवान तैनात हैं. वहीं मामले में कई को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है.
दो बाइकों पर सवार पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार को रामगढ़ के झंडा चौक के पास स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर लगभग 30 लाख रुपये लूट लिए. घायल सुरक्षाकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हर साल गर्मी के मौसम में प्रदेशवासियों को पेयजल एवं सिंचाई के संकट से जूझना पड़ता है. वहीं, हर साल लगभग 85 फीसदी बरसाती पानी बर्बाद हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है कि बरसाती नदियों के पानी को संरक्षित करने का कोई भी मैकेनिज्म अभी तक झारखंड की कोई भी सरकार पिछले 23 वर्षों में विकसित नहीं कर सकी है. इसके अलावा कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.
Leave a Reply