BLA का दावा, क्वेटा-कलात हमले में 29 पाक सैनिकों को मार गिराया, दी चेतावनी

Lagatar Desk :   बलूचिस्तान में सक्रिय विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाया है. संगठन ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि उसने क्वेटा और कलात में किए गए दो बड़े हमलों में 29 सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया है. 

Uploaded Image

 

क्वेटा में सैन्य बस पर IED हमला, 27 सैनिकों की मौत

BLA के अनुसार, उनकी विशेष इकाई फतह स्क्वाड ने क्वेटा में एक सैन्य बस पर IED से हमला किया. यह बस कराची से क्वेटा लौट रहे पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को लेकर जा रही थी. हमले में 27 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.

 

ZIRAB की सटीक जानकारी पर किया गया हमला 

BLA ने दावा किया है कि इस ऑपरेशन की योजना उनकी इंटेलिजेंस विंग ZIRAB द्वारा दी गई सटीक जानकारी के आधार पर बनाई गई थी. बस में कुछ कव्वाली कलाकार भी मौजूद थे, जिन्हें BLA ने नुकसान नहीं पहुंचाया, क्योंकि वे उनके निशाने पर नहीं थे. 

 

कलात में पाक सेना के वाहन पर किया हमला

BLA ने बताया कि क्वेटा हमले के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने कलात के हजार गांजी इलाके में एक और IED हमला किया. यह हमला पाकिस्तानी सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें 2 सैनिकों की मौत हो गई और सेना के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. 

 

BLA की चेतावनी

BLA ने इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है और दोहराया है कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक बलूचिस्तान को पाकिस्तानी कब्जे से आजादी नहीं मिल जाती. कहा कि जब तक हमारी मातृभूमि पर कब्जा जारी रहेगा, हम प्रतिरोध की राह पर बने रहेंगे और दुश्मन को उसके हर अत्याचार के लिए हर मोर्चे पर जवाबदेह ठहराएंगे. 

 

जनता से की अपील 

बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूच समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे पाकिस्तानी सुरक्षाबलों, उनके ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि किसी निर्दोष या असंबंधित व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे. 

 

11 मार्च को BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को किया था हाईजैक

गौरतलब है कि इससे पहले 11 मार्च को BLA ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. उस समय ट्रेन में 440 लोग सवार थे. इस हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें 18 सुरक्षाकर्मी शामिल थे.