बोकारो: BSL की कार्रवाई, 48 आवास अवैध कब्जे से मुक्त

Bokaro: बीएसएल ने बुधवार को कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की. बोकारो स्टील प्लांट के आवासों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों पर कार्रवाई हुई. बीएसएल के संपदा न्यायालय ने इसे खाली कराने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद बीएसएल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 48 आवासों और दो प्लॉटों को खाली कराया.

घर के सामान भी ले गये अधिकारी

कार्रवाई के दौरान घर में रखे सारे सामान भी सेल के अधिकारी गाड़ी पर लोड कर ले गए. सेल अधिकारी बीके सिन्हा ने कहा कि संपदा न्यायालय में केस किया था. अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. जिस पर कार्रवाई हो रही है. बता दें कि बोकारो के सेल ने दस सेक्टरों में आवास बनाया है. सेल के कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद कई आवास खाली पड़े हैं. इन्हीं में से कुछ पर लोगों ने कब्जा कर लिया है. इसे भी पढ़ें- JSSC">https://lagatar.in/alleged-rigging-of-paper-leak-in-jssc-je-candidates-will-protest-in-morhabadi-on-thursday-demanding-forensic-investigation/">JSSC

‘जेई’ में पेपर लीक धांधली का आरोप, फॉरेंसिक जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थी गुरूवार को मोरहाबादी में करेंगे विरोध प्रदर्शन
सेल अधिकारी बीके सिन्हा ने कहा कि सेक्टर 1, 2, 3, 4 और 5 में अवैध कब्जा किया गया है. जबकि सेक्टर 4 में दो प्लॉट पर कब्जा था. जिसे खाली करवाया गया है. बता दें कि इन आवासों में सेल के वैसे अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो रिटायर हो गए हैं या फिर उन्होंने आवास का रिन्यूवल नहीं कराया है. दूसरी ओर आवास को वैसे लोग भी कब्जा किए हैं, जिनका सेल से कोई वास्ता नहीं है. इसके बाद भी उन्होंने आवास का ताला तोड़कर कब्जा जमा लिया है. सेल अधिकारी अब उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- काली">https://lagatar.in/black-poster-controversy-leena-manimekalai-has-an-old-relationship-with-controversies-there-was-a-ruckus-over-many-documentary-films/">काली

पोस्टर विवाद : लीना मण‍िमेकलई का विवादों से रहा है पुराना नाता, कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को लेकर हुआ था बवाल
[wpse_comments_template]