बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम चार वोटर आईडी, एक बिहार के पते पर

Vinit Abha Upadhyay Ranchi :  बोकारो से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं. एक तरफ उनके दो पैन नंबर को लेकर विपक्ष उनके निर्वाचन पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ यह जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह के नाम पर एक दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग वोटर आईडी है.  चार में से तीन वोटर आईडी बोकारो के अलग-अलग पतों का है और एक वोटर आईडी बिहार के पते पर है.
विधायक श्वेता सिंह के नाम पर चार वोटर आईडी  पहला वोटर आईडी : EPIC GPV 2611846, पता : बोकारो,  पति का नाम : संग्राम सिंह दूसरा वोटर आईडी : EPIC GPV 9912379, पता : बोकारो,  पति का नाम : संग्राम सिंह तीसरा वोटर आईडी : EPIC GPV OKP 027096, पता : बोकारो , पति का नाम : संग्राम सिंह चौथा वोटर आईडी : EPIC GPV ZUU 1677376, पता : झाझा, बिहार,  पिता का नाम : दिनेश कुमार सिंह
बोकारो के पते पर जो तीन वोटर आईडी है, उसमें पति का नाम संग्राम सिंह दर्ज है. जबकि बिहार के पते वाली वोटर आईडी में पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह दर्ज है.  बहरहाल दो पैन और चार वोटर आईडी के मामले को संदेहास्पद बताते हुए निर्वाचन आयोग को शिकायत की गयी है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस पूरे मामले में निर्वाचन आयोग क्या कार्रवाई करता है. इसे भी पढ़ें : 21">https://lagatar.in/bjp-stays-away-from-tac-meeting-accused-of-ignoring-tribal-interests/">21

को होने वाली टीएसी बैठक से BJP का किनारा, आदिवासी हितों की अनदेखी का आरोप