बोकारो थर्मल पुलिस ने 3 क्विंटल कोयला के साथ 2 लोगों को भेजा जेल

Bermo: बोकारो थर्मल पुलिस ने 3 क्विंटल कोयला के साथ 2 लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया है. वे सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जरंगडीह कोलियरी के बंद पडे 5 नंबर माइंस से अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर ले जा रहे थे. इसी दौरान दो लोगों को बोकारो थर्मल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बोकारो थर्मल पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जरंगडीह कोलियरी के बंद पडे 5 नंबर माइंस से अवैध रूप से कोयला उत्खनन करते हैं. और मोटरसाइकिल के माध्यम से बाहर ले जाकर बेचते हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को बाइक के साथ कोयला ले जाते पकड़ लिया.

दरअसल बंद पड़े माइंस में कोयला उत्खनन के दौरान कई बार हादसा हो चुका है. और इस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई है. इसलिए पुलिस एवं प्रशासन चौकन्ना रहती है कि इस प्रकार का फिर कोई हादसा न हो. लिहाजा बंद पड़े खदानों पर पुलिस निगरानी रखती है. निगरानी रखने के कारण ही सूचना मिली कि कुछ लोग फिर से यहां अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने छापेमारी की और  मोटरसाइकिल में लदा तीन क्विंटल कोयला के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शमसुद्दीन अंसारी असनापानी कथारा ओपी और मो. नाजीर खेतको का निवासी है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापामारी दल में सअनि विनोद कुमार मुण्डा के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे.