Delhi : राजधानी दिल्ली में स्कूल-कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. आज लगातार तीसरे दिन तीन स्कूलों को ई-मेल के जरिये बम की धमकी मिली है. ये स्कूल द्वारका, पश्चिम विहार और हौज खास इलाके में स्थित हैं. इससे छात्रों, माता-पिता और स्कूल स्टाफ के बीच डर का माहौल बन गया है. बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक टीमें तुरंत हरकत में आईं हैं और सुरक्षा जांच शुरू कर दी है.
द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज़ खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को आज सुबह ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025
तीन दिन में 11 स्कूलों-कॉलेजों को मिली है धमकी
द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को आज सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियाँ मिली हैं.
इन स्कूलों को भी मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
एक दिन पहले 15 जुलाई को भी सेंट थॉमस स्कूल, दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित साइंटिस्ट डिफेंस कॉलेज और रामजस कॉलेज को धमकी भरा ई-मेल आया था. साइंटिस्ट डिफेंस कॉलेज को भेजे गये ईमेल में लिखा था कि कॉलेज और लाइब्रेरी में आरडीएक्स रखा गया है. हालांकि सूचना पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. वहीं 14 जुलाई को भी चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल और द्वारका के CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की कॉल आई थी. अब तक जितनी भी धमकियां मिली हैं, वे या तो ईमेल से आई हैं या फोन कॉल के जरिए दी गई हैं. हालांकि किसी भी जगह से अब तक कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला है.
एक महीने पहले भी मिली थी ऐसी ही धमकी
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित साइंटिस्ट डिफेंस कॉलेज को एक महीने पहले भी धमकी मिली थी, जब कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. हालांकि इस बार कॉलेज की छुट्टियां चल रही थीं और अंदर केवल स्टाफ मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जांच में जुटी पुलिस, बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस इन धमकी भरे मेल्स की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कौन है. लगातार मिल रही धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई हैं और राजधानी में स्कूल-कॉलेजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.