इतिहास में पहले पन्ने पर अंकित होने वाली है बिरसा की गाथा, जो दुर्भाग्य से नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी या अंग्रेजी शासन के साथ राजनीतिक– कूटनीतिक संबंध रखते हुए विभिन्न माध्यमों से भारत की राजनैतिक आजादी के लिए हुए प्रयासों को तो भरपूर महिमामंडन मिला है, लेकिन झारखंड जैसे सुदूरवर्ती वन प्रांत वाले इलाके में संसाधन विहीन जनजातीय समूह के बीच से एक तरुण यदि उस सत्ता के खिलाफ हुंकार भरता है, जिसके बारे में कहा जाता हो कि “उसके राज में सूरज कभी डूबता नहीं”, तो यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में प्रथम पृष्ठ पर अंकित होनेवाली गाथा है, जो दुर्भाग्य से हुआ नहीं. इसे भी पढ़ें-असिस्टेंट">https://lagatar.in/assistant-engineer-exam-whether-the-benefit-of-reservation-has-been-given-in-pt-or-not-hc-seeks-reply-from-jpsc/">असिस्टेंटइंजिनयर परीक्षा : PT में आरक्षण का लाभ दिया गया है या नहीं, HC ने JPSC से मांगा जवाब
जनजातीय संस्कृति को आघात पहुंचाने वाली साजिशों का भी किया था विरोध
अन्नपूर्णा ने कहा कि बिरसा मुंडा ने न सिर्फ अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया, बल्कि हर उस कोशिश या साजिश का प्रतिरोध किया जो जनजातीय समुदाय की परंपरा, संस्कृति और जीवन मूल्यों को आघात पहुंचा रही थी. दुर्भाग्य से इन विषयों पर भी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी अबतक की रचनायें या तो मौन हैं या बहुत झिझक के साथ कुछ कह पायी हैं. प्रो.आलोक चक्रवाल द्वारा संपादित इस पुस्तक में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन के उन अनदेखे- अनछुए पहलुओं पर रोशनी डालनेवाले प्रसंग शामिल हैं.अचर्चित नायकों पर शोध कर नई रचनाओं के साथ सामने आयें साहित्यकार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव काल में लगातार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अचर्चित या अल्पचर्चित नायकों को सामने लाने और उन्हें इतिहास में वांछित सम्मान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भी ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने देश के उत्साही रचनाकारों से आह्वान किया कि वे देश के गुमनाम, अचर्चित या अल्पचर्चित नायकों के जीवन और कृतित्व पर शोध करें और उनपर नई रचनाओं के साथ सामने आयें. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06april-verdict-reserved-on-sonu-agarwals-bail-on-record-revenue-collection-in-jharkhand/">शामकी न्यूज डायरी।।06APRIL।। बंधु के खिलाफ ईडी जांच शुरू। सोनू अग्रवाल की बेल पर फैसला सुरक्षित। झारखंड में राजस्व वसूली रिकॉर्ड पर।अब ट्विटर पोस्ट कर पाएंगे अपडेट। इमरान का विपक्ष पर हल्ला बोल। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]