Bokaro: वैश्विक महामारी कोविड का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से फैल रहा है. कोरोना सांसों से रिश्तों की डोर को भी तोड़ रहा है. कोविड संक्रमित मरीजों को कहीं ऑक्सीजन तो कहीं अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे. इसी दौरान बीएसएल का बोकारो के अस्पतालों को नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है. कोविड से चल रही इस जंग में बोकारो के अस्पतालों के हाथ मजबूत करने के इरादे से बोकारो स्टील प्लांट ने बोकारो के अस्पतालों को नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. वैसे अस्पताल जिन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत है, वे अपना खाली सिलिंडर बोकारो स्टील प्लांट में भरवा सकते हैं.
BSL प्रबंधन का मुफ्त ऑक्सीजन देने का निर्णय
बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने आज 7 मई को इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि, आपदा की इस घड़ी में बोकारो स्टील प्लांट कोविड मरीज़ों की मदद के लिए तत्पर है. और जिला प्रशासन के साथ मिलकर बोकारो के अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है. अपने खाली सिलिंडर में ऑक्सीजन भरवाने के लिए ऐसे अस्पतालों को पहले जिला प्रशासन से अपना आवेदन पास कराना होगा. उसके बाद बोकारो स्टील प्लांट में उनके सिलिंडर में ऑक्सीजन नि:शुल्क भरे जाएंगे.
आपको बता दें कि बोकारो से विभिन्न प्रदेशों को भी भारी मात्रा में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. ऐसे में बीएसएल प्रबंधन ने अपने जिले के अस्पतालों को मुफ्त लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरने का निर्णय कंपनी के सामाजिक दायित्वों को निभाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.