अलायंस के छात्र संगठनों के प्रदर्शन में बोले राहुल, शिक्षा व्यवस्था RSS के हाथ में गयी तो देश बर्बाद…
हेलमेट चेकिंग में पुलिस बड़ी ताकत लगा रही है - सरयू राय
सरयू राय ने कहा कि पुलिस हेलमेट चेकिंग में बड़ी ताकत लगा रही है, जबकि 200 मीटर के अंदर दो जगह चेकिंग की जा रही है. घर से बाहर जाने पर चोरियां हो रही हैं. नवीन जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह और बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. इस पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि नवीन जायसवाल को उम्र का तकाजा महसूस हो रहा है. राज्यभर में अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय हैं और कई गिरोहों का उद्भेदन हुआ है. एसआइटी का गठन किया गया है और कई मामलों का शीघ्र उद्भेदन होगा. ये गिरोह छत्तीसगढ़ से आए थे और 56 घरों को निशाना बनाया. पुलिस ने छत्तीसगढ़ से इन्हें गिरफ्तार कर रांची लाया. अब टेंपू की भी चेकिंग होगी.चोरी, छिनतई और गोली कांड पर पुलिस का जवाब
रांची नगर क्षेत्र में पिछले दो महीने में चोरी, छिनतई और गोली कांड के करीब 56 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 39 गृहभेदन, 12 छिनतई और 5 गोलीकांड शामिल हैं. चोरी और छिनतई के 8 कांडों का उद्भेदन किया गया और 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गोलीकांड के 5 कांडों का भी उद्भेदन किया गया और 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.जमशेदपुर में गृहभेदन के 24 कांड हुए
पिछले दो महीने में जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम जिले में 24 गृहभेदन के कांड हुए, जिनमें से 4 कांडों का उद्भेदन किया गया और 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. कदमा फार्म एरिया में घर में चोरी की घटना का मामला दर्ज किया गया है, जिसका उद्भेदन जारी है.मूल प्रश्न कुछ और है, पाठ कुछ और – सुदिव्य सोनू
मंत्री सुदिव्य सोनू ने प्रदीप यादव के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मूल प्रश्न कुछ और था, लेकिन पाठ कुछ और दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा `स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इंवेस्टमेंट` के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4580.62 करोड़ रुपये का लंबी अवधि का ऋण उपलब्ध कराया गया है. इस राशि का उपयोग चार हिस्सों में किया गया है और तीन हिस्सों के उपयोगिता प्रमाणपत्र समर्पित कर दिए गए हैं. शेष राशि 31 मार्च 2025 तक विमुक्त की जाएगी. उद्योग विभाग इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहा है.राज्य के 66 पुलिस पिकेट बंद कर दिए गए - योगेंद्र प्रसाद
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य के 66 पुलिस पिकेट बंद कर दिए गए हैं, जहां गतिविधियां बंद हो गई थीं. समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा विभिन्न पिकेटों की समीक्षा की गई और जहां आवश्यक नहीं था, वहां पिकेट बंद कर दिए गए हैं. पलामू जिले के डबरा पुलिस पिकेट को भी बंद किया गया है.जनसंख्या और पुलिस के अनुपात पर शत्रुध्न महतो ने उठाया सवाल
शत्रुध्न महतो ने जनसंख्या और पुलिस के अनुपात पर सवाल उठाया. इस पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2022 के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर प्रति एक लाख आबादी पर पुलिस बल की संख्या 196.88 है, जबकि झारखंड में यह संख्या 211 है, जो राष्ट्रीय स्तर से अधिक है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पुलिस बल की संख्या प्रति लाख आबादी पर 211/157 है, जिसमें जिला बल की संख्या 154/111 और अन्य बलों की संख्या 57/46 है. उन्होंने यह भी बताया कि 4919 सिपाही पदों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. सिपाही दौड़ में कुछ विसंगतियां थीं, जिन्हें अब सही किया जा रहा है. विशेष परिस्थितियों में आठ घंटे से अधिक ड्यूटी ली जाती है. इसे भी पढ़ें -समय">https://lagatar.in/how-will-the-civic-elections-be-held-on-time-saryu-rai/">समयपर कैसे हो सकेंगे निकाय चुनाव? – सरयू राय