कनाडा के पीएम ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया, विदेश मंत्रालय ने सभी आरोपों को किया खारिज

Canada : 16 जून 2023 को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था. हालांकि विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर जस्टिन ट्रूडो के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. जारी बयान में कहा है कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं. आगे कहा कि हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाले एक लोकतांत्रिक राजनीतिक देश हैं. इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय दिया गया है. जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं. (पढ़ें, महिला">https://lagatar.in/womens-reservation-bill-is-ours-ours-sonia-gandhi/">महिला

आरक्षण विधेयक हमारा है, अपना है : सोनिया गांधी)

भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करें

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस मामले पर कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से चिंता का विषय रही है. कनाडा की राजनीतिक हस्तियों का ऐसे तत्वों के प्रति खुले तौर पर सहानुभूति जाहिर करना गहरी चिंता का विषय है. कनाडा में हत्या, मानव तस्करी और संगठित अपराध सहित कई अवैध गतिविधियों को दी गयी जगह कोई नयी बात नहीं है. आगे कहा कि हम भारत सरकार को ऐसे घटनाक्रम से जोड़ने की किसी भी कोशिश को खारिज करते हैं. विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें : पुरानी">https://lagatar.in/lok-sabha-and-rajya-sabha-mps-gathered-in-the-old-parliament-photo-session-after-some-time/">पुरानी

संसद में एकत्र हुए लोकसभा और राज्यसभा सांसद, थोड़ी देर में फोटो सेशन

कनाडा ने भारत के एक शीर्ष डिप्लोमैट को कर दिया था निष्कासित

ट्रूडो ने संसद में कहा था कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की संभावित कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कनाडा के नागरिक की उसी की सरजमीं पर हत्या में किसी अन्य देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. यह उन मौलिक नियमों के खिलाफ है, जिनके जरिए एक खुला और लोकतांत्रिक समाज काम करता है. इतना ही नहीं ट्रूडो के बयान के बाद कनाडा ने भारत के एक शीर्ष डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया था. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-cpi-maoist-pasted-eight-posters-in-lalpania-market/">बेरमो

: भाकपा माओवादी ने ललपनिया बाजार में आठ पोस्टर चिपकाये, पुलिस ने उखाड़ा

एनआईए ने निज्जर पर 10 लाख का इनाम किया था घोषित

पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला हरदीप सिंह निज्जर कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस और खालिस्तानी टाइगर फोर्स का प्रमुख था. हरदीप सिंह निज्जर पिछले कई सालों से कनाडा रह रहा था. कनाडा में बैठकर वो भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. साथ ही खालिस्तानी आतंकवाद को हवा दे रहा था. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को विदेशों में लॉजिस्टिक और पैसा मुहैया करवा रहा था. हरदीप सिंह निज्जर का नाम पंजाब के जालंधर में 2021 में हिंदू पुजारी की हत्या में भी सामने आया था. हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एनआईए ने भी पिछले साल हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था. भारत सरकार ने निज्जर को वांटेड आतंकवादी घोषित कर रखा था. हाल ही में भारत सरकार ने 41 मोस्ट वांटेट आतंकवादियों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें उसका भी नाम था. इसे भी पढ़ें : रेल">https://lagatar.in/rail-roko-movement-9-trains-running-from-ranchi-railway-division-cancelled-route-of-8-trains-diverted/">रेल

रोको आंदोलन : रांची रेल मंडल से चलने वाली 9 ट्रेनें रद्द, 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट
[wpse_comments_template]