CCL का समर स्पोर्ट्स कैंप 18 मई से शुरू, बच्चों के लिए खास मौका

Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा गर्मी की छुट्टियों के दौरान एक बार फिर क्रिकेट और वॉलीबॉल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 18 मई से 31 मई 2025 तक गांधी नगर मैदान, कांके रोड, रांची में संचालित होगा. यह प्रशिक्षण शिविर विशेष रूप से सीसीएल कर्मचारियों के 6 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों और बच्चियों के लिए आयोजित किया गया है. हर वर्ष की तरह इस बार भी उद्देश्य यही है कि बच्चे खेलों के माध्यम से शारीरिक रूप से फिट रहें, सक्रिय रहें और कुछ नया सीखें. सीसीएल का मानना है कि खेलों के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित होता है. इसी उद्देश्य से कंपनी समय-समय पर अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए इस प्रकार के कैंपों का आयोजन करती है. इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/babulals-announcement-there-will-be-a-movement-against-the-liquor-policy/">बाबूलाल

का ऐलान, शराब नीति के खिलाफ होगा आंदोलन