Dhanbad : धनबाद जिले के आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उनके कौशल को निखारने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है. डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में आईआईटी-आईएसएम के प्रोफेसरों व औद्योगिक साझेदारों के साथ मिलकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. निर्णय लिया गया कि बेलगड़िया में रह रहे युवाओं को आईआईटी-आईएसएम में आवासीय कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
डीसी ने जल्द से जल्द कार्ययोजना तैयार करने और प्रशिक्षण की रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए. डीसी ने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को औद्योगिक भागीदारों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रशिक्षण के अंत में विद्यार्थियों को आईआईटी-आईएसएम से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा यह पहल न केवल युवाओं को हुनरमंद बनाएगी, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त भी करेगी. बैठक में मौजूद आईआईटी- आईएसएम के प्रो. केसी जाना और प्रो. सुकांत हलदर ने प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया कि यह युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा. बैठक में आईआईटी आईएसएम के प्रो. गौरी शंकर, कैमेलिया चौधरी, डॉ. आकांक्षा सिन्हा व संजीव मोदक भी उपस्थित थे. वहीं, औद्योगिक साझेदारों में ई-ग्रीन क्वांटा के सीईओ डॉ. कुमार गौतम, गहन एआई के सह-संस्थापक उदलोक मजूमदार व डीएमएफटी पीएमयू के परियोजना प्रबंधक अमर कुमार श्रीवास्तव शामिल थे.