राज्य हित में अपने विचारों को रखने के लिए आमंत्रित करेंगे
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय दलों को महाधिवेशन में शामिल होने और राज्य के हित में अपने विचारों को रखने के लिए आमंत्रित करेंगे. इस सम्मेलन में सभी पंचायत व नगर निकाय स्तरीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकों, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, प्रोफेसनल्स, व्यवसायियों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.महाधिवेशन के संचालन के लिए समितियां
महाधिवेशन के पहले और दूसरे दिन 5 हज़ार से ज्यादा डेलीगेट्स और तीसरे दिन एक लाख से अधिक लोग आएंगे. हरेक 32 हजार गांव से भागीदारी सुनिश्चित करवाएंगे. 81 विधानसभा में इसकी तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया जाएगा. महाधिवेशन के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई है. सभी जिला से केंद्रीय समिति के सदस्य के नाम जिला अध्यक्षों के द्वारा मंगवाए गए हैं. इसे भी पढ़ें –रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-after-satyanarayan-aggarwals-eye-donation-161-eye-transplants-in-kashyap-memorial-eye-bank/">रांचीःसत्यनारायण अग्रवाल के नेत्रदान के बाद कश्यप मेमोरियल आई बैंक में 161 नेत्र प्रत्यारोपण [wpse_comments_template]