Ranchi: सोमवार को अपर चुटिया निवासी सत्यनारायण अग्रवाल का निधन हो गया. उनके परिजनों ने उनके मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया और उन्होंने कश्यप मेमोरियल आई बैंक से संपर्क किया. कश्यप मेमोरियल आई बैंक की टीम ने अविलंब जाकर उनके कॉर्निया को सुरक्षित निकाला. बता दें कि सन 2000 में सत्यनारायण अग्रवाल कि पत्नी शकुंतला देवी के मरणोपरांत उनके परिजनों ने नेत्रदान के लिए कश्यप मेमोरियल आई बैंक की टीम को बुलाया था और लॉकडाउन के समय में भी आई बैंक की टीम ने कॉर्निया को सुरक्षित निकाला था.
इसे पढ़ें- गोड्डा : अज्ञात शव की हुई पहचान, हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप ने कहा कि कश्यप मेमोरियल आई बैंक में 2022 से अब तक किये गए नेत्र प्रत्यारोपण की संख्या 161 हो गई. अब तक कुल 804 नेत्र प्रत्यारोपण हो चुके हैं. अगर स्थानीय नेत्रदाताओं का सहयोग मिले तो यह संख्या 500 तक पहुंच सकती है क्यूंकि कश्यप मेमोरियल आई बैंक में कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञों के एक बड़ी टीम है. इस वर्ष यानी 2022- 23 में 150 नेत्र प्रत्यारोपण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब ये संख्या लक्ष्य से अधिक हो गई है.
इसे भी पढ़ें- पीएम विश्वकर्मा योजना शिल्पकारों को अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल : बाबूलाल
पिछले 14 सितंबर को रन फॉर विजन 2023 का सफल आयोजन किया गया था, जिसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सांसद संजय सेठ समेत शहर के गणमान्य लोगों और छात्रों ने भाग लिया और नेत्रदान का संकल्प लिया था. राज्यपाल ने भी कश्यप मेमोरियल आई बैंक और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब की सराहना की थी.