चाईबासाः तस्करी को ले जाए जा रहे 13 मवेशी चक्रधरपुर से बरामद

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के भलियाकुदर के पास से पुलिस ने बुधवार को तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 13 पशुओं को बरामद कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भलियाकुदर के रास्ते से तस्कर पशुओं को ले जा रहे हैं. चक्रधरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पशुओं को जब्त कर लिया. पुलिस को देख तस्कर फरार हो गए. पुलिस पशुओं को थाना ले आई.

थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. इधर, पशुओं के पकड़ाने की सूचना मिलने पर ग्रामीण उन्हें लेने के लिए थाना का चक्कर लगा रहे हैं. ज्ञात हो कि गोवंश के पकड़ाने पर ग्रामीणों को खेती के लिए मुफ्त में एक जोड़ी पशु दिया जाता रहा है. यही वजह है कि पशुओं के पकड़ाने की सूचना पर किसान उन्हें लेने थाना पहुंच रहे हैं.