: झारखंड प्रदेश सहिया संघ ने स्वास्थ्य मंत्री के आवासीय कार्यालय पर किया प्रदर्शन
ठेकेदार को कई बार नोटिस दिया जा चुका है
यह हाल सिर्फ एक स्थान का नहीं है. प्रशासनिक भवन के चारों तरफ कहीं ना कहीं दरारें पड़ी हुई है. इसके अलावा परीक्षा भवन में भी कुछ स्थानों पर दरार है. जिसको ठीक अभी तक नहीं कराया गया है. हालांकि कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से संबंधित ठेकेदार को सूचित कर दरारे ठीक करने को लेकर नोटिस दिया जा चुका है. अभी कार्यालय के अंदर भी पपड़ी उठना शुरू हो गया है. जिससे खतरा बना हुआ है. दरार के साथ-साथ सीलिंग से भी अगर पपड़ी गिरने लगेगा तो सीलिंग कमजोर हो जाएगी. जिसके बाद स्वाभाविक रूप से लोगों के ऊपर गिरना शुरू हो जाएगा. इससे किसी की जान भी जा सकती है. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, परीक्षा भवन और पीजी विभाग का उद्घाटन एक साथ 2015 में हुआ था. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-23-feet-high-statue-of-maa-durga-riding-on-a-flying-chariot-will-be-the-center-of-attraction/">चांडिल: उड़ते रथ पर सवार 23 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा रहेगी आकर्षण का केंद्र [wpse_comments_template]