: उड़ते रथ पर सवार 23 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा रहेगी आकर्षण का केंद्र
काम अधिक और प्रोत्साहन राशि काम
आदित्यपुर की सहिया आशा कुमारी ने बताया कि उनसे सारा काम कराया जाता है. फाइलेरिया का सर्वे, टीवी का सर्वे आदि सभी प्रकार का स्वास्थ्य सर्वे वे लोग करती हैं. इसके अलावा, जन्म से लेकर मृत्यु तक का काम उन्हीं से करवाया जाता है. लेकिन, उन्हें एक मुश्त मानदेय नहीं दिया जाता. उन्हें एक मुश्त मानदेय दिया जाए. इसे भी पढ़े : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-union-leaders-announced-to-continue-the-strike-in-ucel-after-the-workers-protest/">जादूगोड़ा: मजदूरों के विरोध के बाद यूसील में यूनियन नेताओं ने की हड़ताल जारी रखने की घोषणा उन्होंने बताया कि जो प्रोत्साहन राशि दी जाती है वह भी टुकड़ों में दी जाती है. कभी भी पूरी राशि नहीं दी गई. एक अन्य सहिया का कहना है कि उनको इतनी कम राशि मिलती है कि घर चलाना मुश्किल है. इनकी मांग है कि इन्हें एक सम्मानजनक मानदेय दिया जाए, जिससे घर-परिवार वे चला सकें. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bullet-rider-accident-on-police-station-road-condition-critical/">आदित्यपुर
: थाना रोड पर बुलेट सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त, हालत गंभीर [wpse_comments_template]