चाईबासा मुठभेड़ : एनआईए ने एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा सहित 17 नक्सलियों पर दर्ज किया नया केस

SAURAV SINGH 
 Ranchi :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा और पतिराम मांझी समेत कुल 17 नक्सलियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है. यह केस झारखंड के चाईबासा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हाल ही में हुई मुठभेड़ से संबंधित है.

 

यह मामला  30 मई को चाईबासा के जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़ से जुड़ा हुआ है. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने ओडिशा से लूटा गया भारी मात्रा में विस्फोटक, करीब 155.68 किलोग्राम, बरामद किया था. पहले यह मामला जराईकेला थाना में कांड संख्या 13/25 के तहत दर्ज था, जिसे अब NIA ने अपने हाथ में ले लिया है और इसे आरसी 01/2025 आरएनसी के रूप में पुनः दर्ज किया है.

 

 जिन नक्सलियों पर केस दर्ज किया गया है, उनके नाम 


मिसिर बेसरा
- पतिराम मांझी
- अनमोल
- अश्विन
-  मोछू
- असीम मंडल
- अजय महतो
- सागेन अंगेरिया
- पिंटू लोहरा
- चंदन लोहरा
- अमित मुंडा
- जयकांत
- राफा मुंडा
- जिलानी
- मुन्नी सुरीन
- सलुका कायम
- गुरुचरण



मुठभेड़ के बाद किया गया था विस्फोटक बरामद 

 

चाईबासा जिले के पुलिस अधीक्षक को लगातार खुफिया जानकारी मिल रही थी कि जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिपोशी के जंगली इलाके में प्रतिबंधित माओवादी संगठन का केंद्रीय दस्ता सक्रिय है.

 

 

इस दस्ते में मिसिर बेसरा, अनल उर्फ पतिराम मांझी, अश्विन, मौछु, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित मुण्डा, जयकांत, राफा मुंडा, जिलानी, मुन्नी सूरीन, सालुका कायम, गुरुचरण और अन्य सदस्य शामिल हैं. 

 

 

इनकी मंशा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने और उनके हथियार लूटने की थी. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने उस क्षेत्र में एक अभियान चलाया. अभियान के दौरान, नक्सलियों ने पुलिस दल पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी.

 

 

पुलिसबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में फायरिंग की. जब पुलिस भारी पड़ने लगी, तो नक्सली "लाल सलाम, माओवादी जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए जंगल और पहाड़ी इलाकों का फायदा उठाकर पीछे हटने लगे. 

 

 

पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया, लेकिन घने जंगल और दुर्गम पहाड़ियों का लाभ उठाकर वे छिपने में कामयाब रहे और भाग निकले.
बाद में, पूरे क्षेत्र की सघन तलाशी ली गयी. तलाशी अभियान के दौरान, प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के दो वायरलेस सेट और 155.66 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया.

!!customEmbedTag!!