चाईबासाः कर्बला में हुआ मुहर्रम की सातवीं का नियाज फातेहा

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा, चक्रधरपुर समेत अन्य प्रखंडों में गुरुवार को मुहर्रम की सातवीं तारीख को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन के नाम से कर्बला और अपने घरों में नियाज फातेहा कराया. चाईबासा में फातेहा जमशेदपुर के मौलाना मो. मुस्तफा हुसैन अंसारी और भदरसा अनवारूल उलूम के हाफिजों ने किया. लोगों ने दोपहर से ही कर्बला पहुंचना शुरू कर दिया था.

कर्बला में भारी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी पहुंचीं और हजरत इमाम हुसैन के नाम से फातेहा कराया. कुछ लोगों ने मन्नत पूरी होने पर निशान के साथ डेंग भी चढ़ाया. इसी तरह चक्रधरपुर, बंदगांव के कराईकेला, सोनुआ, मझगांव, जगन्नाथपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इमाम हसन हुसैन की याद में इमामबाडा में फातेहा पढ़ा.