Chakradharpur : गिरिराज सेना ने श्मशान घाट में की सफाई, सौंदर्यीकरण भी हो रहा

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के वार्ड संख्या आठ कुदलीबाड़ी स्थित श्मशान घाट पहले कचरों का अंबार के लिए जाना जाता था. अब इसे व्यवस्थित करने का जिम्मा गिरिराज सेना ने उठाया है. गुरुवार को श्मशान घाट परिसर में जमे कचरों के अंबार की साफ-सफाई गिरिराज सेना के सदस्यों ने की. इस दौरान गिरिराज सेना के सदस्यों ने स्वयं और जेसीबी लगवाकर सफाई कराई. इस मौके पर स्व.कमलदेव गिरि के बड़े भाई गिरिराज सेना के प्रमुख उमाशंकर गिरि के नेतृत्व में सदस्यों ने सफाई की. मौके पर उमाशंकर गिरि ने कहा कि नगर परिषद द्वारा पिछले कई वर्षों से श्मशान घाट के समीप ही शहर का कचरा फेंका जाता था. इससे यहां अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को दुर्गंध से बैठना मुहाल हो जाता था. साथ ही रोजाना कचरों के अंबार में आग लगा देने के कारण उठने वाले धुएं से आसपास रहने वाले लोगों को काफी कठिनाइयां होती थीं. स्थानीय लोग इसे लेकर कई बार नाराजगी भी जता चुके थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-a-person-can-reach-the-depth-of-the-mind-through-high-yoga-practice-swami-gorakhnath/">Jamshedpur

: उच्च योग साधना से मन की गहराई में पहुंच सकता है व्यक्ति – स्वामी गोरखनाथ

यहां जल्द ही विश्राम गृह का होगा निर्माण

उन्होंने कचरों की साफ-सफाई कर नगर परिषद से कचरा फेंकने पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन उनकी हत्या के बाद से पुनः नगर परिषद द्वारा कचरा फेंकना प्रारंभ कर दिया गया था. अब गिरिराज सेना ने कचरा फेंकने पर रोक लगा दी है, ताकि श्मशान घाट नरक न बन सके. गिरिराज सेना द्वारा श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है. यहां जल्द ही पानी के लिए फ्रीजर व लोगों के विश्राम गृह का भी निर्माण कराया जाएगा. तीन पंखा और लाइट की मरम्मत हो गई है. श्मशान घाट परिसर में पौधरोपण भी किया जाएगा. इस मौके पर गिरिराज सेना के सदस्य दीपक गुप्ता, विजय पोद्दार, सुमित पोद्दार, अमरनाथ साव, धीरज ठाकुर, अजय पासवान, डिक्की राव, कमल केशरी, मनोज सोनकर, कुलदीप ठाकुर, जगरनाथ पासवान, संतोष साव, संजय दत्ता, मुकेश साव, सुनील साव, नारायण साव समेत अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]