चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पंप रोड में मानसिक रूप से बीमार युवक ने की आत्महत्या

Chakradharpur : चक्रधरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के पंप रोड स्थित अली काटेज के समीप शनिवार की सुबह 32 वर्षीय युवक विनय कृष्ण भारती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने अपने रूम में बेडशीट को फंदा बना कर फांसी लगा ली. बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से बीमार था. मामले की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-body-of-unknown-deranged-recovered-from-indkata/">चक्रधरपुर

: इंदकाटा से अज्ञात विक्षिप्त का शव बरामद

रांची के कांके में चल रहा था इलाज

घटना के बाबत मृतक विनय कृष्ण भारती के ममेरे भाई नारायण दास ने बताया कि विनय कृष्ण मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज रांची के कांके में चल रहा था. उसे प्रतिदिन दवा लेनी पड़ती थी. शनिवार को उसने अपने कमरे में बेडशीट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. चक्रधरपुर थाना पुलिस आत्महत्या के मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें: किस">https://lagatar.in/jharkhand-news-under-what-circumstances-did-an-officer-of-the-rank-of-additional-chief-secretary-give-clean-chit-to-ias-pooja-singhal-why-is-former-cm-raghuvar-das-silent/">किस

परिस्थिति में अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर ने IAS पूजा सिंघल को दी क्लीन चिट, पूर्व सीएम रघुवर दास क्यों हैं चुप ?
[wpse_comments_template]