चक्रधरपुरः महिला ने बच्ची के साथ मिलकर ज्वेलरी दुकान में की थी चोरी

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार स्थित ज्वेलरी सह बर्तन दुकान में हुई चोरी की घटना को एक महिला ने नाबालिक बच्ची के साथ मिलकर अंजाम दिया था. यह जानकारी एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने बुधवार को चक्रधरपुर थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को गुदडी बाजार की नरेश प्रसाद ज्वेलर्स दुकान से सोना व चांदी के जेवरों की चोरी हुई थी. चोर दुकान का चदरा काटकर अन्दर घुसा था. इसके बाद से ही पुलिस टीम गठित कर लगातार छापेमारी कर रही थी.बाजार व आसपास के सीसीटीवी कैमरों के पुलिस को कई सुराग मिले.

!!customEmbedTag!!https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-gangaram-hospital-enquired-about-shibu-sorens-health!!customEmbedTag!! 

छापामारी के क्रम में 8 जुलाई को घटना में शामिल दो महिलाओं (जिसमें एक नाबालिग) को चक्रधरपुर की आरपी कॉलोनी के एक घर से चोरी किये गये गहनों के साथ पकड़ा गया. पकड़ी गई महिला सरायकेला  खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र की पुतुलपीर गांव की रहने वाली स्मृति बांदिया है. पुलिस ने चोरी में संलिप्त एक नाबालिक बच्ची को भी गिरफ्तार किया है.

बरामद सामान

चांदी की चेन, चांदी की पायल, छल्ला, अंगूठी, सोने की नथुनी, कमरबंद, मांग टीका, नेकलेस. सोना का कान का टॉप, चांदी का बाजूबंद, चांदी की चूड़ी, चांदी की खोपा पिन, चांदी का कटोरा, बाली, मोबाइल व घटना में इस्तेमाल साइकिल बरामद की गई है. छापेमारी में एसडीपीओ शिवम प्रकाश, थाना प्रभारी अवधेश कुमार, एसआई रोहित कुमार, आकाश कुमार, प्यारे हसन, महिला एसआई प्रिया लक्ष्मी टुडू व जवान शामिल थे.

Uploaded Image