की संकल्प यात्रा भोगनाडीह से शुरू, 20 अगस्त तक संथाल के 9 विस क्षेत्रों में करेंगे सभा
एनडीए उम्मीदवार की जीत पक्की : हरेलाल
इस अवसर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव की तरह ही डुमरी में भी एनडीए गठबंधन की जीत निश्चित है. राज्य की जनता हेमंत सरकार से त्रस्त है. गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी से राज्य तबाह हो चुका है. डुमरी की जनता चुनाव में हेमंत सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. डुमरी जाने वालों में नीमडीह के जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, गुरूपद सोरेन, दुर्योधन गोप, अरुण महतो, गोपेश महतो, जीतू महतो, तुलसी महतो, शरत महतो, माधव सिंह मुंडा, गुरुचरण महतो, सुसेन महतो, दामोदर सिंह मुंडा, कार्तिक नापित, दिलीप दास, भगत सिंह मुंडा, धर्मराज प्रधान, निर्मल गोराई, शिबू महतो, प्रदीप गिरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें :मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-violence-cbi-forms-team-of-53-officers-including-29-women-officers-for-investigation/">मणिपुरहिंसा : सीबीआई ने जांच के लिए 29 महिला अधिकारियों सहित 53 अफसरों की टीम बनाई [wpse_comments_template]