: दीपावली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चिकित्सा और बिजली विभाग भी चौकस
Chandil : आधुनिकता में गुम हो रही पौराणिक परंपरा, दीया बाजार में बढ़ी प्रतिस्पर्धा
Chandil (Dilip Kumar) : दीपोत्सव का महापर्व दीपावली पर मिट्टी के दीयों का विशेष महत्व रहता है. दीपावली के अवसर पर घरों को रौशन करने के लिए मिट्टी के दीये जलाए जाते हैं. पूजा-पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए मिट्टी के दीये महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. दीपावली के मौके पर परंपरागत दीयों के अलावा आधुनिक डिजाइनर दीयों की मांग हो रही है, लेकिन अधिकांश लोग परंपरागत दीये ही खरीद रहे हैं. आधुनिक युग में जिस प्रकार आधुनिक डिजाइनर दीये बाजार में पहुंच रहे हैं और बाजार में छाने लगे है इससे बाजार में बनें रहने के लिए परंपरागत मिट्टी के दीयाें को कड़ी टक्कर मिल रही है. वैसे कहा जाता है कि परिवर्तन की प्रक्रिया परंपरा का ही हिस्सा है, जो आधुनिकता को जन्म देती है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-administration-made-tight-security-arrangements-on-diwali-medical-and-electricity-departments-are-also-alert/">बिहार
: दीपावली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चिकित्सा और बिजली विभाग भी चौकस
: दीपावली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चिकित्सा और बिजली विभाग भी चौकस