- रांची-बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा परिचालन, समय सारणी जारी
: पटमदा में आजसू सुप्रीमो ने फूंका चुनावी बिगुल, आजसू के लिए मांगे वोट ट्रेन रांची से सुबह 5:50 में खुलेगी और 11:45 बजे बड़बिल पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन बड़बिल से 3:50 में खुलेगी और 9:45 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन छह घंटे में रांची से बड़बिल तक का सफर तय करेगी. हालांकि यह ट्रेन कब से चलेगी, इसकी तिथि की घोषणा नहीं की गई है. रांची से बड़बिल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का अप और डाउन लाइन में मुरी, तिरुलडीह, चांडिल, कांड्रा, सीनी, राजखरसांवा, चाईबासा, झींकपानी, केंदपोशी, डांगुआपोशी, नोवामुंडी, बड़ाजामदा स्टेशन में ठहराव होगा. रेलवे द्वारा रांची से बड़बिल तक ट्रेन चलाने की अनुमति देने के फैसले का राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने स्वागत किया है. यह ट्रेन रोजना 260 किलोमीटर दूरी तय करेगी. [wpse_comments_template]