- विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन को किया संबोधित
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पटमदा के कमलपुर थाना समीप कटिन मैदान में मंगलवार को आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने चुनावी बिगुल फूंका. जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख (महिला) सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने आजसू पार्टी के प्रत्याशी रहे रामचंद्र सहिस के लिए वोट मांगे. कहा कि विपक्ष के धोखे में नहीं आना है. इस बार रामचंद्र सहिस को मौका देना है. ये आपकी उम्मीद, गरीब शोषित वंचित के अधिकार को धरातल पर उतारने तथा आपके साथ सदैव सेवा देने का कार्य करेंगे. सम्मेलन में भारी भीड़ देखकर सुदेश महतो ने कहा कि इतनी भीड़ देखकर 2009 की याद ताजा हो गई. उपस्थित लोगों का उन्होंने अभिवादन किया तथा धन्यवाद दिया. सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग केवल राजनीति करते हैं. लेकिन चूल्हा प्रमुख (महिला) को समझ नहीं पाये.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा के चुर्गी की नाबालिग युवती को भेजा बेंगलुरु
झामुमो के चरित्र में सिर्फ लूट खसोट : सुदेश महतो
आजसू पार्टी पार्टी एक रामचंद्र सहिस को नेता नहीं बल्कि 16 हजार रामचंद्र सहिस को नेतृत्व देने का कार्य चूल्हा प्रमुख के माध्यम से सभी चूल्हा दीदी कर रही हैं. उन सभी चूल्हा दीदी की जवाबदेही तय करने वे आए हैं. रामचंद्र सहिस के विधायक बनने के पहले तक पटमदा में कुछ भी विकास नहीं हुआ था. पांच वर्ष विधायक व मंत्री रहने के बाद रामचंद्र सहिस ने क्षेत्र की तस्वीर बदल दी. वर्तमान सरकार 5 वर्ष से सत्ता में है. लेकिन विकास की बजाय केवल लूट-खसोट हो रहा है. सत्ताधारी नेता जनता को कुछ भी बोलकर चले जाते हैं. लेकिन पूरा नहीं करते. कहा कि सुदेश महतो (आजसू) जो बोलता है. उसे पूरा करता है. क्योंकि सत्ता में बैठे झामुमो के चरित्र में विकास का नाम नहीं है उसके कैरेक्टर में सिर्फ लूट खसोट है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कैंसर पीड़ित महिला को इलाज हेतु 3.68 लाख रुपए स्वीकृत
चंपाई पर सहानुभूति, बन्ना को कोसा
सुदेश महतो ने झारखंड की वर्तमान सरकार में मचे उठा पटक पर बोलते हुए कहा कि जिस व्यक्ति (चंपाई सोरेन) ने अपनी पार्टी की वर्षों तक सेवा की. 35 वर्षों तक जन प्रतिनिधि रहा उसे विभीषण बोला जा रहा है. जब वह विभीषण है तो रावण किसको बोला. इसका जबाव पूछना होगा की आपने (बन्ना गुप्ता) रावण किसको बोला है और आपके सत्ता में बैठे लोग रावण हैं तो मेरे पास राम (रामचंद्र सहिस) हैं. बन्ना गुप्ता पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चरमराया हुआ है. बड़े बड़े अस्पताल बने हुए है लेकिन डाक्टर नहीं है. उसकी व्यवस्था कब होगी इसे बताना चाहिए. सभा को पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पार्टी के केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता देवशरण भगत सहित आजसू पार्टी के कई नेताओं ने संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरा ट्रेनी विमान लापता, नहीं मिल रहा सुराग
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरेलाल महतो, खालिद खलील, चंद्रगुप्त सिंह, स्वप्न कुमार सिंहदेव, डोमन टुडू, माकुड महतो, सचिन महतो, श्यामकृष्ण महतो, वनबिहारी महतो, बुद्धेश्वर मुर्मू , बुल्लू रानी सिंह सरदार, सरवस्ती सहिस, संजय मलाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, संजय सिंह, माझी साव, प्रो रविशंकर मौर्या, फणिभूषण महतो, रामलाल मुंडा, धर्मवीर सिंह, अप्पू तिवारी, हेमंत पाठक, सैकत सरकार, निरंजन महतो, अजीत महतो, रामकृष्ण महतो, आकाश सिन्हा, अशोक मंडल, शंभू शरण, सुजीत सिन्हा, चन्द्रेश्वर पांडेय, धीरज यादव, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद, ठाकुरदास महतो, समेत हजारों चूल्हा प्रमुख समेत अन्य मौजूद रहे.
[wpse_comments_template]