Chaibasa (Sukesh Kumar) : मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल चाईबासा के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में मझगांव प्रखंड अंतर्गत खैरपाल (हेस्सापी) गांव निवासी स्व किशन कुमार सिंकु की कैंसर से पीड़ित पत्नी पुष्पा सिंकू को असाध्य रोग का इलाज कराने हेतु 3.68 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है. उसका इलाज आर जेएसपी कैंसर हॉस्पिटल रांची में चल रहा है. जल्द ही इस राशि से पुष्पा का इलाज होगा. बैठक में मंत्री प्रतिनिधि राजा राम गुप्ता, डॉ बरियल मार्डी आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-minor-girl-from-churgi-saranda-sent-to-bengaluru/">Kiriburu
: सारंडा के चुर्गी की नाबालिग युवती को भेजा बेंगलुरु [wpse_comments_template]

Chaibasa : कैंसर पीड़ित महिला को इलाज हेतु 3.68 लाख रुपए स्वीकृत
